जनशताब्दी से गिर कर युवक घायल

जनशताब्दी से गिर कर युवक घायल सदर अस्पताल देखने आ रहे भाई भी दुर्घटनाग्रस्तफोटो संख्या :05चित्र परिचय : घायल युवकप्रतिनिधि, लखीसरायमंगलवार को किऊल-मोकामा रेलखंड के लखीसराय स्टेशन पर पटना से आ रहा एक युवक जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय जीआरपी के सहयोग से युवक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:51 PM

जनशताब्दी से गिर कर युवक घायल सदर अस्पताल देखने आ रहे भाई भी दुर्घटनाग्रस्तफोटो संख्या :05चित्र परिचय : घायल युवकप्रतिनिधि, लखीसरायमंगलवार को किऊल-मोकामा रेलखंड के लखीसराय स्टेशन पर पटना से आ रहा एक युवक जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय जीआरपी के सहयोग से युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. सूचना पाकर भाई को देखने आ रहे बाइक से दो युवक रामगढ़ थाना के पीएचसी के समीप दुर्घटना हो गया. जहां से स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिला निवासी मो कासिम के पुत्र 24 वर्षीय मो अकबर रजा अपने कार्य कर पटना से लौट रहे थे. लखीसराय स्टेशन पर धुंध की वजह से सही जगह का पता नहीं चल पाया. पूछने के बाद जब उतरने लगा तो ट्रेन खुल गयी थी. जिस कारण वह गिर पड़ा व गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल पहुचाया गया. जहां से उसके परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना उपरांत उसका भाई मो याकूब रजा अपने सहयोगी मो शहादत हसन के साथ बाइक से शेखपुरा से लखीसराय आ रहा था. रामगढ़ चौक के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version