12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न फोटो संख्या:05-मशाल प्रज्वलित कर खेल कार्यक्रम का शुभारंभ करती प्राचार्य सहित अन्य फोटो संख्या:06-खेल कार्यक्रम में भागीदारी करते छात्र प्रतिनिधि, लखीसरायस्थानीय बालिका विद्यापीठ परिसर में बुधवार को भव्य खेल महोत्सव का विधिवत उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या सुजाता शर्मा ने मशाल प्रज्वलित कर किया. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के […]

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न फोटो संख्या:05-मशाल प्रज्वलित कर खेल कार्यक्रम का शुभारंभ करती प्राचार्य सहित अन्य फोटो संख्या:06-खेल कार्यक्रम में भागीदारी करते छात्र प्रतिनिधि, लखीसरायस्थानीय बालिका विद्यापीठ परिसर में बुधवार को भव्य खेल महोत्सव का विधिवत उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या सुजाता शर्मा ने मशाल प्रज्वलित कर किया. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के मुख्य प्रशासक आलोक कुमार उपस्थित थे. मौके पर मुख्य प्रशासक ने कहा कि मानसिक व्यायाम के साथ खेल हमारे शारीरिक व्यायाम की आवश्यकता को भी पूरा करती है. वहीं प्राचार्य ने खेल का मूलमंत्र बताते हुए छात्रों को शुभकामना दी व हार और जीत में बराबर आनंद लेते रहने की नसीहत दी. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गान से हुआ. चार दलों में विभक्त अलका, अनामिका, शुभ्रा व शेफालिका की कप्तानों व उपकप्तानों ने सत्यता व निष्ठा के साथ खेल को खेल भावना से खेलने की शपथ ली. खेल कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मो इकबाल व शंभु कुमार ने किया. खेल महोत्सव में एक सौ मीटर दौड़, दो सौ मीटर दौड़, रिले रेस, कबड्डी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मिहिर आनंद, आशीष, शिवा राज, राशि, अनुजा, कोमल, शायनी, साक्षी, स्वीकृति आदि प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये. कबड्डी में अलका दल विजयी रही. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने पुरस्कार का वितरण किया. इस दौरान स्कूल परिसर में प्रतिस्पर्धा व सहयोग का माहौल बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें