गरीब और नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण
गरीब और नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण फोटो : 6(कंबल का वितरण करती नगर पार्षद वीणा देवी व समाजसेवी महेंद्र चौधरी)जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के भछियार मुहल्ले में स्व सरयुग चौधरी की याद में प्रभाग संख्या 25 की नगर पार्षद वीणा देवी और समाजसेवी महेंद्र चौधरी द्वारा गरीबों और नि:सहायों के बीच […]
गरीब और नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण फोटो : 6(कंबल का वितरण करती नगर पार्षद वीणा देवी व समाजसेवी महेंद्र चौधरी)जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के भछियार मुहल्ले में स्व सरयुग चौधरी की याद में प्रभाग संख्या 25 की नगर पार्षद वीणा देवी और समाजसेवी महेंद्र चौधरी द्वारा गरीबों और नि:सहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी महेंद्र चौधरी ने कहा कि हर साल मेरे द्वारा अपने बड़े भाई स्व सरयुग चौधरी की याद में कंबल का वितरण किया जाता है और इस वर्ष भी किया गया है. उन्होंने कहा कि गरीबों और नि:सहाय लोगों की मदद कर मुझे काफी शुकून मिलता है. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और हम सबों को समाज के दबे कुचले लोगों की सेवा करनी चाहिए. श्री चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज के सामर्थ्यवान लोग गरीबों की बढ़ चढ़ सेवा करें. इस अवसर पर राजेंद्र यादव, मीरा देवी, गोपी लहेरी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.