माउंट कार्मेल स्कूल में मनाया गया नववर्ष
माउंट कार्मेल स्कूल में मनाया गया नववर्ष चकाई. प्रखंड मुख्यालय के मोती महल स्थित माउंट कार्मेल इंटरनेशनल विद्यालय में गुरुवार को नववर्ष के आगमन को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने गीत-संगीत के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. इस अवसर पर विद्यालय की ओर से निबंध लेखन […]
माउंट कार्मेल स्कूल में मनाया गया नववर्ष चकाई. प्रखंड मुख्यालय के मोती महल स्थित माउंट कार्मेल इंटरनेशनल विद्यालय में गुरुवार को नववर्ष के आगमन को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने गीत-संगीत के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. इस अवसर पर विद्यालय की ओर से निबंध लेखन सहित खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के निदेशक रोहन वर्मा ने बताया कि एक जनवरी को विद्यालय में अवकाश रहने के कारण एक दिन पूर्व ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक द्वारा नववर्ष मनाया गया है. इस मौके पर शिक्षिका गायत्री देवी, ज्योति सिन्हा, शिक्षक रवि शुक्ला, रामबल्लभ मिश्रा, रमेश कुमार, डब्लू उपाध्याय, ललन उपाध्याय,मंटू राम सहित सैंकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.