पतनेश्वर पहाड़ पर आज उमड़ेगी लोगों की भीड़

पतनेश्वर पहाड़ पर आज उमड़ेगी लोगों की भीड़ गरही डैम की छटा है निराली फोटो : 9(पतनेश्वर पहाड़ की रमणीक तसवीर. प्रतिनिधि, जमुई नववर्ष के आगमन और बीते वर्ष 2015 की विदाई की तैयारी लोग जहां अपने-अपने तरीके से करने में लगे हुए हैं. वहीं नये साल के पहले दिन लोग अपने परिवार के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:43 PM

पतनेश्वर पहाड़ पर आज उमड़ेगी लोगों की भीड़ गरही डैम की छटा है निराली फोटो : 9(पतनेश्वर पहाड़ की रमणीक तसवीर. प्रतिनिधि, जमुई नववर्ष के आगमन और बीते वर्ष 2015 की विदाई की तैयारी लोग जहां अपने-अपने तरीके से करने में लगे हुए हैं. वहीं नये साल के पहले दिन लोग अपने परिवार के साथ नजदीक या दूर के किसी पिकनिक स्पॉट पर जाकर पिकनिक मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. जमुई शहर और आसपास के लोग आम तौर पर पतनेश्वर पहाड़, भीमबांध, गरही डैम आदि जगहों पर पिकनिक मनाने के लिए अपने योजना को कार्यरूप देने में जुटे है. पतनेश्वर पहाड़ जमुई शहर से चार किलोमीटर दूर जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर बरियारपुर पंचायत के पतौना गांव के समीप स्थित पतनेश्वर पहाड़ चारो ओर से हरे भरे पेड़-पौधों और कल-कल की ध्वनि करती हुई बंदरीदह नदी के किनारे स्थित है. पतनेश्वर पहाड़ पर भगवान शिव, पार्वती, बजरंग बली, दुर्गा मां आदि देवी-देवताओं का मंदिर है. प्रत्येक वर्ष लोग यहां नये साल के पहले दिन पिकनिक मनाने के लिए आते हैं और मकरसंक्रांति के अवसर पर लगने वाले मेले में भी लोग अपने परिजनों के साथ मेला का आनंद उठाने आते हैं. भीमबांध का आकर्षण यह जमुई शहर से 30 किलोमीटर की दूरी पर जमुई-मुंगेर सीमा पर स्थित है. यहां लोग दूरदराज से अपने पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए नये वर्ष के अवसर पर आते हैं और भीमबांध स्थित गर्म झरने के जल में स्नान कर पिकनिक का जम कर आनंद उठाते हैं. 5 जनवरी 2005 को मुंगेर के तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू की नक्सलियों द्वारा लैंड माइंस विस्फोट कर हत्या कर देने के बाद यह क्षेत्र वीरान हो गया था. लेकिन वर्ष 2013 में यहां स्थायी रूप से सीआरपीएफ कैंप की स्थापना हो जाने के बाद यहां की रौनक फिर से लौट आयी है. भीमबांध चारों ओर से जंगलों व पहाड़ों से घिरा हुआ है और यहां कि प्राकृतिक छटा लोगों को अपने ओर बरबस आकर्षित करती है. नववर्ष के अवसर पर भी यहां लोगों की भीड़ पिकनिक मनाने के लिए पहुंचने की तैयारी कर रही है. गरही डैम जमुई शहर से 21 किलोमीटर दूर खैरा प्रखंड के गरही गांव में स्थित गरही डैम पर भी लोग नये वर्ष के प्रथम दिन अपने परिवार के साथ जाकर पिकनिक मनाने की योजना बना रहे है. गरही डैम चारो ओर से पानी से घिरा हुआ है और इसके आसपास पेड़-पौधे और जंगल है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. गरही डैम के आसपास की प्राकृतिक छटा अपने आप में बहुत ही निराली है.

Next Article

Exit mobile version