युवा मिलन समारोह का आयोजन

युवा मिलन समारोह का आयोजन फोटो : 16(कार्यक्रम का उद्घाटन करते समाजसेवी आईपी गुप्ता) जमुई. युवा शक्ति की ओर से शहर के महिसौड़ी स्थित शगुन वाटिका के प्रांगण में बुधवार को देर संध्या युवा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान समाजसेवी आईपी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काट कर कार्यक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 8:01 PM

युवा मिलन समारोह का आयोजन फोटो : 16(कार्यक्रम का उद्घाटन करते समाजसेवी आईपी गुप्ता) जमुई. युवा शक्ति की ओर से शहर के महिसौड़ी स्थित शगुन वाटिका के प्रांगण में बुधवार को देर संध्या युवा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान समाजसेवी आईपी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री गुप्ता ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. लेकिन उस प्रतिभा को सही दिशा और सही मंच देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि युवा संगठित होकर लक्ष्य को प्राप्त करें. मैं आपसबों को हर संभव सहयोग प्रदान करूंगा. सिकंदरा विधायक बंटी चौधरी ने युवाओं को अपने जज्बा को बनाये रखने की अपील की और युवाओं को संगठित होकर कार्य करने को भी कहा. युवा शक्ति के संयोजक रोहित सिंह राजपूत ने कहा कि अगर युवा चाहे तो समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते है. बस जरूरत हैं उन्हें सभी बंधनों से ऊपर उठने की. इस अवसर पर गोविंद सिंह,शैलेश सिंह,कप्तान सिंह,सोनू रावत,हर्ष सिंह,कुमुद सिंह,गुलाब सिंह,गुड्डू सिन्हा,सतीश गुप्ता,आशीष सिंह,भैरव सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version