लंबे समय तक याद आता रहेगा यह साल
लंबे समय तक याद आता रहेगा यह साल सिकंदरा. यूं तो बीता साल भगवान महावीर की प्रतिमा की चोरी के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा. लेकिन बीते साल का आखिरी दिन सिकंदरा वासियों के लिए सुखद अनुभूति लेकर आया है. मूर्ति चोरी की घटना के कारण दागदार दामन के साथ विदा लेता वर्ष 2015 […]
लंबे समय तक याद आता रहेगा यह साल सिकंदरा. यूं तो बीता साल भगवान महावीर की प्रतिमा की चोरी के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा. लेकिन बीते साल का आखिरी दिन सिकंदरा वासियों के लिए सुखद अनुभूति लेकर आया है. मूर्ति चोरी की घटना के कारण दागदार दामन के साथ विदा लेता वर्ष 2015 ने अपने आखिरी दिन सिकंदरा वासियों को एक नयी ऊर्जा और एक नयी सौगात देकर विदा हुआ है. बीते 28 नवंबर की सुबह जब लोग आंखे खोली तो जन्मस्थान से भगवान महावीर की प्रतिमा चोरी कर लिये जाने की सूचना ने मन मस्तिष्क को विचलित कर दिया था. एक ऐसी प्रतिमा की चोरी जिसके प्रति देश विदेश में जैन संप्रदाय के लोगों मे अगाध आस्था व श्रद्धा है.सुदूर जंगल व पहाड़ों के बीच घटी यह घटना देखते-ही-देखते राष्ट्रीय स्तर की सुर्खियां बन गयी. देश विदेश में जैन संप्रदाय के लोगों ने इस घटना के विरोध में उपवास आदि प्रारंभ कर दिया. वहीं इस घटना के बाद भगवान महावीर के जन्मभूमि का गौरव पाने वाली इस धरती के कलंकित होने से हर सिकंदरा वासी दुखी था और भगवान के वापस आने की कामना करता रहा. आखिरकार भगवान ने अपनी जन्मभूमि का मान रखते हुए इस धरती के कलंक को मिटाने के लिए नौ दिन बाद स्वयं वापस आ गये. भगवान की वापसी के बाद जश्न मनाने का दौर शुरू हो गया और इस जश्न में शरीक होने से खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने आपकों नहीं रोक पाये. नीतीश कुमार ने साल के अंतिम दिन लछुआड़ पहुंच कर जन्मस्थान को पर्यटक स्थल बनाने की घोषणा कर साल 2015 के दामन में लगे दाग को काफी हद तक मिटाने का काम किया है.इस तरह से नये साल की नयी सुबह क्षेत्र के लोगों के लिए नया संदेश लेकर आयी.