3.जिला राजद कमेटी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

3.जिला राजद कमेटी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने दिया धरना फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे कार्यकर्ता प्रतिनिधि, असरगंज —————-मुंगेर जिला राजद कमेटी के विरोध में गुरुवार को प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 9:20 PM

3.जिला राजद कमेटी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने दिया धरना फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे कार्यकर्ता प्रतिनिधि, असरगंज —————-मुंगेर जिला राजद कमेटी के विरोध में गुरुवार को प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. कार्यकर्ता प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे और गलत तरीके से बनाये गये प्रखंड अध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे थे. धरनार्थी राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि 27 दिसंबर को प्रखंड राजद अध्यक्ष का चुनाव होना था. चुनाव पदाधिकारी संजय पासवान द्वारा लिखित रूप से प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव पर सहमति बनने के कारण स्थगित कर दिया गया था. बावजूद जिला कमेटी द्वारा मनमानी तरीके से विजय पंजियारा को अध्यक्ष बनाया दिया गया. जिला कमेटी के विरोध में प्रखंड कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही कथित अध्यक्ष को हटाने की मांग किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वे लोग प्रदेश कार्यालय तक जायेंगे. धरना देने वालों में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शंभु मंडल, बलराम यादव, लक्ष्मी यादव, राजीव रंजन, जयकिशोर यादव, चंदन पूर्वे, मुकेश कुमार, संजय चौहान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version