20. स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेलकर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ
20. स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेलकर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ प्रतिनिधि : जमालपुर —————प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुवार को रेल कारखाना प्रबंधन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई. रामपुर रेलवे कॉलोनी में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की अगुआई कारखाना कार्मिक […]
20. स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेलकर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ प्रतिनिधि : जमालपुर —————प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरुवार को रेल कारखाना प्रबंधन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई. रामपुर रेलवे कॉलोनी में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की अगुआई कारखाना कार्मिक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने की. जिन्होंने लोगों को स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलायी.रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों ने इस बात का संकल्प लिया कि वे स्वयं तो स्वच्छता को लेकर सजग बने ही रहेंगे, अपने स्तर से दस दस व्यक्तियों को भी इसके लिए संकल्प दिलायेंगे. उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों को भी दुहराया तथा अपने आसपास गंदगी ने फैलाने का भी संकल्प लिया. इस मौके पर रेलवे द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवी भी उपस्थित थे. जिन्होंने बाद में रैली निकाल कर नारे लगाते हुए कॉलोनी के विभिन्न सड़कों का भ्रमण भी किया. वे नारे लगा रहे थे ” हम सब का एक ही नारा, साफ सुथरा हो देश हमारा ”, हम सब ने यह ठाना है, ”भारत स्वच्छ बनाना है तथा ” स्वच्छता की शक्ति से, मिटेंगे रोग बस्ती से ”.