19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोसेडिंग में बदलाव की शिकायत पर हंगामा

विधायक विजय कुमार सिन्हा ने गत बैठक के निर्णयों की समीक्षा के बाद कार्य की जानकारी ली लखीसराय : गुरुवार को स्थानीय टाउन हॉल के प्रांगण में नप बोर्ड की बैठक नप अध्यक्ष शशि देवी पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई.बैठक में क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने गत बैठक में लिये गये निर्णयों की […]

विधायक विजय कुमार सिन्हा ने गत बैठक के निर्णयों की समीक्षा के बाद कार्य की जानकारी ली

लखीसराय : गुरुवार को स्थानीय टाउन हॉल के प्रांगण में नप बोर्ड की बैठक नप अध्यक्ष शशि देवी पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई.बैठक में क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने गत बैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा उपरांत उस पर किये गये कार्य की जानकारी ली.
वहीं नगर परिषद क्षेत्र में राशन-केरोसिन व खाद्यान में डीलर के द्वारा जानबूझ कर परेशान किया गया व नाम कटवाया गया. पुराने लाभुकों को तो खाद्यान देना बंद कर दिया लेकिन नये कूपन वाले को भी खाद्यान नहीं दिया जा रहा है.
दैनिक मजदूरों का दैनिक वेतन बढ़ाने की मांग पार्षद द्वारा किया गया. विद्यापीठ चौक पर हाई मास्क लाईट नहीं जलता है जिसे ठीक कराया जाये. जमुई मोड़, विद्यापीठ चौक, अशोक धाम में आदि जगहों का भी विकास किया जाये. वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने कहा कि बैंक में प्रोत्साहन राशि सहित अन्य लाभ के लिए खाते खोलने में परेशानी पैदा की जा रही है.
सभापति के द्वारा प्रोसेडिंग में बदलाव कर देने की शिकायत वार्ड संख्या छह के पार्षद सुनील कुमार के द्वारा किया गया. इसको लेकर बैठक में दोनों पक्षों में हंगामा हुआ. पार्षद प्रकाश महतो ने इसका विरोध किया. वार्ड संख्या पांच के पार्षद प्रवीण कुमार चक्रवर्ती ने व्याप्त समस्या से अवगत कराया.
इस दौरान उपाध्यक्ष अरविंद पासवान, नप पदाधिकारी सुरेश रजक, वार्ड पार्षद जॉन मिल्टन पासवान, रिंकू कुमारी, सुनीता देवी, संजू देवी, मंजू देवी, पार्वती देवी, संतोष कुमार, सिटी मैनेजर अमित कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें