नये साल की पूर्व संध्या आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में गीत-गजल की सजी महफिल
नये साल की पूर्व संध्या आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में गीत-गजल की सजी महफिल फोंटो संख्या:01-कार्यक्रम में उपस्थित थानाध्यक्ष नीरज कुमार व अन्यप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ानव वर्ष 2016 की पूर्व संध्या गुरुवार को आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में नववर्ष के स्वागत में गीत-गजल की महफिल सजी. कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के अलावे क्षेत्र के लब्ध प्रतिष्ठित लोगों, पत्रकारों […]
नये साल की पूर्व संध्या आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में गीत-गजल की सजी महफिल फोंटो संख्या:01-कार्यक्रम में उपस्थित थानाध्यक्ष नीरज कुमार व अन्यप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ानव वर्ष 2016 की पूर्व संध्या गुरुवार को आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में नववर्ष के स्वागत में गीत-गजल की महफिल सजी. कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के अलावे क्षेत्र के लब्ध प्रतिष्ठित लोगों, पत्रकारों व बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया. समारोह की अध्यक्षता सूर्यगढ़ा एसएचओ नीरज कुमार ने की. कार्यक्रम में जनता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सह कवि राजेंद्र राज व हिंदी के पूर्व विभागाध्यक्ष डा विजय विनीत ने एक से बढ़कर एक गजल की प्रस्तुति कर लोगों की वाहवाही ली. सूर्यगढ़ा चेंबर के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक ने कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रशासन द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस तरह के आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. इस मौके पर लोगों ने अलविदा साल 2015 व नया साल 2016 के वेलकम की अग्रिम शुभकामनाएं दी. मौके पर बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, सीओ प्रेम कुमार, सांसद प्रतिनिधि दिलीप कुमार अग्रवाल, स्थानीय लब्ध प्रतिष्ठित व्यवसायी जयशंकर अग्रवाल, सूर्यगढ़ा इंडेन के संचालक अनिल कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार केडिया, श्रवण अग्रवाल, यश लोक सेवा संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, बनवारी राय, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा सहित कई लोग मौजूद थे.