नये साल के पहले दिन ठंड व कोहरे ने दिखाया असर

नये साल के पहले दिन ठंड व कोहरे ने दिखाया असर फोटो 4(लाइट जलाकर चलते वाहन चालक)प्रतिनिधि, जमुई नये साल के पहले दिन शुक्रवार को सुबह में कोहरे और शीत लहर की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सुबह कोहरे की वजह से रेल परिचालन भी विलंब से हुआ तथा कोहरे की वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 6:37 PM

नये साल के पहले दिन ठंड व कोहरे ने दिखाया असर फोटो 4(लाइट जलाकर चलते वाहन चालक)प्रतिनिधि, जमुई नये साल के पहले दिन शुक्रवार को सुबह में कोहरे और शीत लहर की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सुबह कोहरे की वजह से रेल परिचालन भी विलंब से हुआ तथा कोहरे की वजह से आस पास की चीजे भी सही तरीके से दिखाई नहीं पड़ रही थी. दोपहिया व चारपहिया वाहन चालक सुबह में अपने अपने वाहनों का लाइट जलाकर चलते दिखे. शहर की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट जलता दिखा और सुबह दस बजे तक संपूर्ण नगर क्षेत्र कोहरे की वजह से दुधिया चादर में लिपटा नजर आया. कोहरे की वजह से सड़को पर लोगों की आवाजाही काफी कम देखी गयी. कोहरा इतना घना था की पैदल चलने वाले लोगों को कुछ भी ठीक से नजर नहीं आ रहा था. दैनिक मजदूरी करने वाले कोहरे की वजह से देर से अपने घरों से काम के लिए निकले. नये साल का प्रवेश होते ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया.

Next Article

Exit mobile version