नववर्ष के अवसर पर लोगों ने उठाया गरमजल का आनंद

नववर्ष के अवसर पर लोगों ने उठाया गरमजल का आनंद पिकनिक मनाने वाले भीड़ याद दिला रहे थे पुराने दिनलक्ष्मीपुर. नववर्ष के अवसर पर लोगों ने शुक्रवार को भीमबांध जंगल में स्थित गर्मजल भरपूर आनंद उठाया. एक जनवरी को भीमबांध में उमड़ी भीड़ पुराने दिनों की याद ताजा कर दिया. बताते चलें कि पिकनिक स्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 7:24 PM

नववर्ष के अवसर पर लोगों ने उठाया गरमजल का आनंद पिकनिक मनाने वाले भीड़ याद दिला रहे थे पुराने दिनलक्ष्मीपुर. नववर्ष के अवसर पर लोगों ने शुक्रवार को भीमबांध जंगल में स्थित गर्मजल भरपूर आनंद उठाया. एक जनवरी को भीमबांध में उमड़ी भीड़ पुराने दिनों की याद ताजा कर दिया. बताते चलें कि पिकनिक स्थल के रुप में विख्यात भीमबांध में लोग ठंड के दिनों में अक्सर आया जाया करते थे. लेकिन क्षेत्र में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि ने लोगों को भीमबांध पहुंचने पर विराम लगा दिया था. लेकिन सरकार द्वारा उक्त स्थल पर पुलिस कैंप की स्थापना होने के उपरांत पिकनिक को लेकर लोगों का झुकाव भीमबांध की ओर होने लगा है. बताते चलें कि चारों ओर से पहाड़ व जगंल से घिरा भीमबांध स्थित गरमजल का झरना लोगों को बार-बार अपने यहां को आकर्षित करता है. वहीं लोगों के आवाजाही से आसपास के लोगों को भी काफी फायदा होता है. पर्यटकों की भीड़ से पूरा भीमबांध जंगल गुलजार हो गया था. इस दौरान सीआरपीएफ के जवान लोगों की सुरक्षा में गस्त करते हुए नजर आये.

Next Article

Exit mobile version