जल निकासी की समस्या से परेशान हैं कोदवरिया गांव के लोग
जल निकासी की समस्या से परेशान हैं कोदवरिया गांव के लोग फोटो :-3( सड़को पर बहता नाली का पानी) अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत के लोग जल जमाव की समस्या से परेशानी महसूस कर रहे हैं. ग्रामीण बताते हैं कि विभिन्न सरकारी मद से गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण तो कराया गया है. […]
जल निकासी की समस्या से परेशान हैं कोदवरिया गांव के लोग फोटो :-3( सड़को पर बहता नाली का पानी) अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत के लोग जल जमाव की समस्या से परेशानी महसूस कर रहे हैं. ग्रामीण बताते हैं कि विभिन्न सरकारी मद से गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण तो कराया गया है. लेकिन घरों से निकलने वाले गंदा पानी को लेकर नाला निर्माण कार्य नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर ही बहता है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोग बताते हैं कि गंदा पानी के लगातार बहाव होते रहने से सालों भर सड़कों की स्थिति कीचड़मय बना रहता है और उसी कीचड़मय रास्ते से आवागमन करना पड़ता है. इसके कारण वाहन चालकों को भी परेशानी होती है. ग्रामीण संजय साव पिन्टु साव, संरपच सुजीत दास बताते है कि इस रास्ता पर सबसे अधिक परेशानी बच्चों को होती है. छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय आने जाने के दौरान हमेशा गिरते-पड़ते रहते हैं. इस बाबत पूछे जाने पर पंचायत के मुखिया नगीना रविदास बताते है कि ग्रामीणों के विरोधाभास के कारण नाला निर्माण में परेशानी हो रही थी. इस लेकर प्रयास किया जा रहा है. जमीन मिलते ही नाला का निर्माण करा दिया जायेगा.