गोली मार कर युवती की हत्या, युवक फरार

गोली मार कर युवती की हत्या, युवक फरार फोटो संख्या : 4,5फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन व बयान दर्ज करती पुलिस प्रतिनिधि , मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेनीगीर गांव में शनिवार की सुबह एक युवक ने 16 वर्षीय युवती रूमी परवीन की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 7:08 PM

गोली मार कर युवती की हत्या, युवक फरार फोटो संख्या : 4,5फोटो कैप्सन : विलाप करते परिजन व बयान दर्ज करती पुलिस प्रतिनिधि , मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेनीगीर गांव में शनिवार की सुबह एक युवक ने 16 वर्षीय युवती रूमी परवीन की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा को पुलिस ने घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर खुले बगीचे से बरामद कर लिया. हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. जबकि युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. प्राप्त समाचार के अनुसार बेनीगीर निवासी मो. सत्तार के घर मो. मुकिम की 16 वर्षीय पुत्री रूमी परवीन गयी. जहां बेनीगीर के ही मो. गुलाब पहुंचा. उस जगह मो. सत्तार की बेटी रिंकी एवं पत्नी गुडि़या भी मौजूद थी. उसी के घर में रूमी को मो. गुलाब ने पीछे से गोली मार दी और फरार हो गया. परिजन एवं गांव वालों ने युवती को इलाज के लिए गांव के ही एक ग्रामीण चिकित्सक के यहां ले गया. जहां उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद ग्रामीण एवं परिजन सभी भाग खड़े हुए. चिकित्सक ने ही पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा एवं मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मो गुलाब के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कहती हैं चश्मदीद मो. सत्तार की पत्नी गुडि़या एवं बेटी रिंकी ने पुलिस को बताया कि रूमी घर आयी और चौकी पर बैठ गयी. हमलोग भी बैठे हुए थे. तभी मो गुलाब घर आया और पिस्तौल निकाल कर रूमी को बोला पिस्तौल चलाओ. उसने मना किया तो गुलाब ने कहा कि देखो ऐसे चलता है गोली कहते हुए पिस्तौल चला दिया जो रूमी को पीछे धौना में लग गया. पुलिस का मानना है कि मो गुलाब ने प्रेम प्रसंग में रूमी की गोली मार कर हत्या की है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version