उचक्का ने उड़ाया बैंक से ग्राहक के चालीस हजार रु पया
उचक्का ने उड़ाया बैंक से ग्राहक के चालीस हजार रु पया चकाई. मुख्यालय स्थित एसबीआइ एटीएम से एक महिला ग्राहक का चालीस हजार रुपये उचक्का ने शनिवार को उड़ा लिया. प्रखंड के कर्णगढ निवासी कुशुम देवी पति सुरेश साह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बतायी कि मैं शनिवार को अपने खाता नम्बर 34495783981 […]
उचक्का ने उड़ाया बैंक से ग्राहक के चालीस हजार रु पया चकाई. मुख्यालय स्थित एसबीआइ एटीएम से एक महिला ग्राहक का चालीस हजार रुपये उचक्का ने शनिवार को उड़ा लिया. प्रखंड के कर्णगढ निवासी कुशुम देवी पति सुरेश साह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बतायी कि मैं शनिवार को अपने खाता नम्बर 34495783981 द्वारा अपने एटीएम कार्ड से पैसा निकाल रही थी. इसी बीच एक अज्ञात युवक ने पैसा निकालने में मदद करने की बात कह कर मुझसे मेरा एटीएम कार्ड ले लिया. इसके उपरांत कई बार प्रयास करते हुए कहा कि लगता है कुछ गड़बड़ी है जिससे राशि नहीं निकल रही है. कुछ देर बाद जब मैं बैंक जा कर जांच-पड़ताल किया तो बताया गया कि आपके खाता से अभी-अभी चालीस हजार की निकासी की गई है. पुलिस मामला दर्ज छानबीन करने में जुट गयी है.