शिविर में 268 लाभुकों को मिली स्वीकृति
शिविर में 268 लाभुकों को मिली स्वीकृतिफोटो संख्या 11चित्र परिचय: कार्यक्रम को संबोधित करते डीएम उदय कुमारप्रतिनिधि, बड़हियास्वच्छ भारत मिशन के तहत जिलाधिकारी लखीसराय उदय कुमार सिंह ने बड़हिया किसान भवन के प्रांगण में 268 लाभुकों के बीच व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु कार्यादेश का वितरण किया. शिविर की अध्यक्षता नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिरीष […]
शिविर में 268 लाभुकों को मिली स्वीकृतिफोटो संख्या 11चित्र परिचय: कार्यक्रम को संबोधित करते डीएम उदय कुमारप्रतिनिधि, बड़हियास्वच्छ भारत मिशन के तहत जिलाधिकारी लखीसराय उदय कुमार सिंह ने बड़हिया किसान भवन के प्रांगण में 268 लाभुकों के बीच व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु कार्यादेश का वितरण किया. शिविर की अध्यक्षता नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिरीष चौहान ने की. कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षदों ने डीएम उदय कुमार से लाभुकों के पास जमीन उपलब्ध नहीं है उसे जमीन दिलाने की मांग की. डीएम ने अश्वासन दिया कि जमीन की पहचान कर उसे दिलाने लिए प्रस्ताव भेजें, गरीबों के लिए हमेशा तत्पर होकर सहयोग किया जायेगा. इस अवसर पर भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, बीडीओ क्रांति कुमार, नप अध्यक्षा बसंती देवी, नप उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, कनीय अभियंता मो इशराफिल, नगर प्रबंधक साकेत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.