शक्षिकों का मूल प्रमाणपत्र नहीं सौंपनेवाले पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी के लिये डीएम से मांगा आदेश

शिक्षकों का मूल प्रमाणपत्र नहीं सौंपनेवाले पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी के लिये डीएम से मांगा आदेश लखीसराय. स्थापना डीपीओ एसबी राम ने डीएम उदय प्रसाद सिंह को पत्र लिख कर शिक्षक नियोजन 2006 के आवेदन पत्र की मूल प्रति जमा नहीं करने वाले पंचायत सचिवों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिये जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 8:26 PM

शिक्षकों का मूल प्रमाणपत्र नहीं सौंपनेवाले पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी के लिये डीएम से मांगा आदेश लखीसराय. स्थापना डीपीओ एसबी राम ने डीएम उदय प्रसाद सिंह को पत्र लिख कर शिक्षक नियोजन 2006 के आवेदन पत्र की मूल प्रति जमा नहीं करने वाले पंचायत सचिवों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिये जाने की मांग की है. बताते चलें कि स्थापना द्वारा कई बार बीडीओ व बीइओ को पत्र भेजकर शिक्षक नियोजन 2006 के मूल आवेदन उपलब्ध कराने की मांग की, लेकिन कई पंचायतों से उक्त आवेदन अब तक अप्राप्त रहा.विलंब से हुआ ट्रेनों का परिचालनशनिवार को घने कोहरे के कारण मेन लाइन से गुजरनेवाली विभिन्न ट्रेनें का परिचालन काफी विलंब से हुआ. इसके परिणाम स्वरूप यात्री परेशान रहे. स्टेशन प्रबंधक जेवियर एक्का के मुताबिक शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे, साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी डेढ़ घंटे, दानापुर सुपर एक्सप्रेस 70 मिनट व विक्रमशिला एक्सप्रेस पांच घंटे बिलंब से चली.कृषि यांत्रिकरण मेला के लिये किसानों के बीच किया प्रचार-प्रसारलखीसराय. जिले के किसान सलाहकार व कृषि समन्वयकों ने आगामी 06 व 07 जनवरी को प्रस्तावित कृषि यांत्रिकरण मेला को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में किसानों के बीच प्रचार-प्रसार किया. साथ ही किसानों को उपयोगी मशीन खरीदने के लिये एसएमएस से संपर्क करने का अनुरोध किया.ठंड के कारण फसलों में वृद्धि कम होने से किसान परेशान लखीसराय. जिले के दियारा व टाल क्षेत्र में लगी रबी फसलों की वृद्धि कम होने से किसान काफी परेशान हैं. किसान दशरथ सिंह, प्रह्लाद सिंह ने कृषि पदाधिकारी से कृषि वैज्ञानिक भेजने की मांग की है, ताकि फसलों की सुरक्षा की जा सके.

Next Article

Exit mobile version