जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री तथा रेलमंत्री का पुतला फूंका

जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री तथा रेलमंत्री का पुतला फूंका जमालपुर में एससीआरए पढ़ाई बंद करने का विरोधफोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुरलौहनगरी जमालपुर स्थित इरिमी से एससीआरए की पढ़ाई बंद करने के विरुद्ध राजनीतिक कार्यकर्ता अब सड़क पर उतर गये हैं. शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के दर्जनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 9:29 PM

जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री तथा रेलमंत्री का पुतला फूंका जमालपुर में एससीआरए पढ़ाई बंद करने का विरोधफोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुरलौहनगरी जमालपुर स्थित इरिमी से एससीआरए की पढ़ाई बंद करने के विरुद्ध राजनीतिक कार्यकर्ता अब सड़क पर उतर गये हैं. शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में शहर भ्रमण किया एवं जुबली वेल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेलमंत्री सुरेश प्रभु का पुतला फूंका. कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू नगर अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने की.उन्होंने कहा कि जमालपुर रेल कारखाना स्थित इंडियन रेलवे इंस्टीच्युट ऑफ मेक्निकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इरिमी) से स्पेशल क्लास अप्रेंटिश (एससीआरए) की पढ़ाई को बंद करने का विरोध जदयू का यहां चुनावी मुद्दा रहा था. ग्रामीण कार्य के वर्तमान प्रदेश मंत्री तथा स्थानीय विधायक शैलेश कुमार ने अपने चुनावी सभा में प्रत्येक मंच से एससीआरए को बंद करने का विरोध किया था. उन्होंने बाद में इसको लेकर प्रधानमंत्री तथा रेलमंत्री से पत्राचार भी किया. बाद में उनकी पहल पर मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप कर एससीआरए की पढ़ाई पूर्ववत जारी रखने की मांग की है. परंतु अब तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है. इसलिए जदयू ने आरपार की लड़ाई छेड़ते हुए चरणबद्ध आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने पुतला ले कर शहर भ्रमण किया तथा केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाये. मौके पर विपिन सिंह, रामविलास दिवाकर, रोहित सिन्हा, राजीव सिंह, मनिलाल, ललित सिंह, विपिन राय, रामबृक्ष तांती, शमशेर आलम, अली शेर, नीरज यादव तथा गोपालकृष्ण मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version