मानदेय के लिये उपमुखिया ने लगायी गुहार
मानदेय के लिये उपमुखिया ने लगायी गुहारसूर्यगढ़ा. प्रखंड के टोड़लपुर पंचायत के उपमुखिया विक्रम कुमार ने बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर से मानदेय भुगतान कराये जाने की गुहार लगायी है. उपमुखिया के मुताबिक वर्ष 2011 में निर्वाचित होने के बाद नौ माह के मानदेय का भुगतान किया गया. इसके बाद वर्ष 2014 के अक्तूबर माह में […]
मानदेय के लिये उपमुखिया ने लगायी गुहारसूर्यगढ़ा. प्रखंड के टोड़लपुर पंचायत के उपमुखिया विक्रम कुमार ने बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर से मानदेय भुगतान कराये जाने की गुहार लगायी है. उपमुखिया के मुताबिक वर्ष 2011 में निर्वाचित होने के बाद नौ माह के मानदेय का भुगतान किया गया. इसके बाद वर्ष 2014 के अक्तूबर माह में बकाया मानदेय नौ हजार 680 रुपया का भुगतान पंचायत सचिव के द्वारा नहीं किया गया. जबकि 2015 के अक्तूबर माह में 10 हजार 530 रुपया भुगतान करवाया गया.