रोमांचक मुकाबले में अमरपुर ने खगौल को एक रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में अमरपुर ने खगौल को एक रन से हराया फोटो संख्या 11चित्र परिचय: मैच के दौरान खिलाड़ीप्रतिनिधि, मेदनीचौकी स्थानीय खेल मैदान में आयोजित किरण ट्राॅफी टूर्नामेंट के चौथे लीग मैच में फीचर प्वांइट क्रिकेट क्लब अमरपुर ने केसीसी खगौर को एक रन से हरा दिया. टॉस जीतकर खगौर के कप्तान ने अमरपुर टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 6:38 PM

रोमांचक मुकाबले में अमरपुर ने खगौल को एक रन से हराया फोटो संख्या 11चित्र परिचय: मैच के दौरान खिलाड़ीप्रतिनिधि, मेदनीचौकी स्थानीय खेल मैदान में आयोजित किरण ट्राॅफी टूर्नामेंट के चौथे लीग मैच में फीचर प्वांइट क्रिकेट क्लब अमरपुर ने केसीसी खगौर को एक रन से हरा दिया. टॉस जीतकर खगौर के कप्तान ने अमरपुर टीम को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. अमरपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोते हुए 150 रन बनाये. टीम की ओर से कैलिस ने 44 गेंद में र्स्वाधिक 52 रन बनाये. जिनमें दो छक्का व चार चौका शामिल हैं. वहीं रोहित ने 28 गेंद में 30 रन बनाये. खगौर के गेंदबाज अविनाश ने तीन विकेट लिये. जबकि बल्लेबाजी करते हुये खगौर की टीम ने निर्धारित ओवर आठ विकेट पर 149 रन ही बना न पाये. अमरपुर टीम की ओर से राहुल ने चार विकेट, कैलिस ने दो विकेट, राजेश और शिव नंदन ने एक विकेट चटकाये. कैलिस को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. कमेंटेटर साकेत कुमार के अनुसार सोमवार को गोल्ड स्टार मुंगेर और केसीसी खाबा राजपुर के बीच मुकाबला है.