भाकपा के नेता निधन पर शोक

भाकपा के नेता निधन पर शोक जमुई . भाकपा के वरिष्ठ नेता एबी वर्द्धन के निधन पर स्थानीय जिला कार्यालय में जिला सचिव नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उनके आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 6:53 PM

भाकपा के नेता निधन पर शोक जमुई . भाकपा के वरिष्ठ नेता एबी वर्द्धन के निधन पर स्थानीय जिला कार्यालय में जिला सचिव नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उनके आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला सचिव नवल किशोर सिंह ने कहा कि कामरेड एबी वर्द्धन राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मार्क्सवादी चिंतक थे और उन्होंने मुंबई से अपने राजनीतिक जीवन के संघर्ष की शुरूआत की थी. वे मुंबई से एक बार विधायक भी बने और 1996 से 2012 तक पार्टी महासचिव पद पर बने रहे. उनकी मौत से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पायेगी. इस अवसर पर गजाधर रजक,गोविंद यादव,रूपेश कुमार सिंह समेत दर्जनों भाकपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version