हथियार के साथ एक नक्सली गिरफ्तार
हथियार के साथ एक नक्सली गिरफ्तार खैरा . थाना क्षेत्र के गरही पंचायत के नीमाटांड गांव से देर रात्रि गरही सीआरपीएफ 215 बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत खैरा थाना प्रभारी रामनाथ राय ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमाटांड […]
हथियार के साथ एक नक्सली गिरफ्तार खैरा . थाना क्षेत्र के गरही पंचायत के नीमाटांड गांव से देर रात्रि गरही सीआरपीएफ 215 बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत खैरा थाना प्रभारी रामनाथ राय ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमाटांड से महजिद अंसारी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मास्केट,चार जिंदा कारतूस,एक बम बरामद किया है. कुछ नक्सलियों ने घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसकी सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.