इलाज के अभाव में महिला की मौत
इलाज के अभाव में महिला की मौतलखीसराय: शनिवार की देर रात सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में एक 22 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल मे हलसी थाना के बाजार निवासी रंजीत कुमार अपनी 22 वर्षीय पत्नी सुदामा देवी कइ दिनो से बीमार चल रही थी. दो दिन पहले […]
इलाज के अभाव में महिला की मौतलखीसराय: शनिवार की देर रात सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में एक 22 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल मे हलसी थाना के बाजार निवासी रंजीत कुमार अपनी 22 वर्षीय पत्नी सुदामा देवी कइ दिनो से बीमार चल रही थी. दो दिन पहले सदर अस्पताल में इलाज के लिए उसे भरती कराया गया. युरिनियम की कमी के कारण उसके इलाज में परेशानी हुई जिस कारण इलाज के अभाव में उसने दम तोड़ दिया. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में इन दिनों जीवन रक्षक जैसे महत्वपूर्ण रोजमर्रा की दवायें भी बा मुश्किल से मिल पाती है. वहीं इस संबंध में डा मुकेश कुमार ने कहा कि महिला का समुचित इलाज चल रहा था युरिनियम की मात्रा काफी कम थी महिला का समुचित इलाज किया जा रहा था.