श्री भागवत कथा से माहौल हो रहा भक्तिमय
श्री भागवत कथा से माहौल हो रहा भक्तिमय लखीसराय. जिले के बड़हिया नगर पंचायत के राधा मोहन ठाकुरबाड़ी में वार्षिक उत्सव के तहत श्री भागवत कथा व रामचरित मानस का प्रवचन मथुरा के आचार्य अखिलेश भाई शास्त्री मौनू पंडा के द्वारा किया जा रहा है. उक्त कार्यक्रम से क्षेत्र में माहौल भक्तिमय बना हुआ है. […]
श्री भागवत कथा से माहौल हो रहा भक्तिमय लखीसराय. जिले के बड़हिया नगर पंचायत के राधा मोहन ठाकुरबाड़ी में वार्षिक उत्सव के तहत श्री भागवत कथा व रामचरित मानस का प्रवचन मथुरा के आचार्य अखिलेश भाई शास्त्री मौनू पंडा के द्वारा किया जा रहा है. उक्त कार्यक्रम से क्षेत्र में माहौल भक्तिमय बना हुआ है. भागवत गीता के भक्ति सूत्र से श्रोता भक्ति सागर में गोते लगा रहे हैं. कार्यक्रम में गोपियों का श्री कृष्ण से भावपूर्ण प्रेम, जीव माया और ईश्वर से संबंध आदि की गहरी विवेचना की गयी. कार्यक्रम में शंकर सिंह, विजय सिंह, अभिषेक सिंह, पंकज सिंह, मनीष सिंह, अमित कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने प्रवचन का लाभ लिया.