संजीव नायक के हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संजीव नायक के हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार फोटो : 4(प्रेस वार्ता करते एसपी व अन्य) जमुई . पुलिस ने विगत 17 अक्तूबर 2015 को दशहरा के समय सिकंदरा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप रात्रि में सिकंदरा निवासी संजीव नायक के गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के आरोपी रतन […]
संजीव नायक के हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार फोटो : 4(प्रेस वार्ता करते एसपी व अन्य) जमुई . पुलिस ने विगत 17 अक्तूबर 2015 को दशहरा के समय सिकंदरा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप रात्रि में सिकंदरा निवासी संजीव नायक के गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के आरोपी रतन चौधरी उर्फ नाथ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कांड संख्या 135/15 में फरार एवं स्थानीय मुखिया के हत्या करने के योजना बना रहे रतन के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद किया है और उसकी डिक्की से दो देसी कट्टा,चार जिंदा कारतूस तथा एक सीम बरामद किया है. उक्त बातों की जानकारी एसपी जयंतकांत ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध सिकंदरा,खैरा,नवादा व नालंदा जिले के थाना में हत्या,अपहरण,डकैती,लूट जैसे कई अपराधिक मामले दर्ज है और यह नवादा जेल से पेशी के दौरान फरार हो गया था. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी और इससे पूछताछ के पश्चात ही कई मामलों का खुलासा हो पायेगा. उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध सिकंदरा थाना में पांच,नवादा सदर थाना में 15,नालंदा दीप नगर थाना में एक और कौआकोल थाना में एक मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है.