बरनार जलाशय योजना को है उद्घारक का इंतजार

बरनार जलाशय योजना को है उद्घारक का इंतजार नये वर्ष में अधूरे कार्य की हो सकती है शुरुआतसोनो. चार दशक से भी अधिक समय से वनवास काट रहे बरनार जलाशय का उद्धार इस नये वर्ष में होगा क्या यह सवाल तमाम प्रखंड वासियों के जेहन में गूंज रहा है़ कहा जा सकता है कि क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 7:41 PM

बरनार जलाशय योजना को है उद्घारक का इंतजार नये वर्ष में अधूरे कार्य की हो सकती है शुरुआतसोनो. चार दशक से भी अधिक समय से वनवास काट रहे बरनार जलाशय का उद्धार इस नये वर्ष में होगा क्या यह सवाल तमाम प्रखंड वासियों के जेहन में गूंज रहा है़ कहा जा सकता है कि क्षेत्र का बहु प्रतीक्षित योजना बरनार जलाशय योजना आज भी किसी उद्धारक का इंतजार कर रहा है़ पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह व तत्कालीन जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने इस परियोजना को पुन: चालू कराने के लिए सार्थक प्रयास किया़ वन विभाग की जितनी जमीन इस परियोजना में लगेगी उससे कहीं अधिक जमीन प्रशासन ने वन विभाग को उपलब्ध कराया़ इतना ही नही इस परियोजना में वन क्षेत्र के जितने पेड़ कटेंगे उससे अधिक पेड़ प्रशासन द्वारा मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं से लगवाने की व्यवस्था कराया़ इसके बाद वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण भी लेने का कार्य किया गया़ स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने भी इस योजना को पुन: चालू करने हेतु केंद्र स्तर पर हर संभव प्रयास किया़ कई बार तत्कालीन जिलाधिकारी श्री तिवारी द्वारा यह घोषणा की गयी की बरनार जलाशय की सारी बाधा दूर कर दी गयी है अब जल्द ही उसके निर्माण कार्य को हरी झंडी मिलेगी़ लोग इंतजार में ही रह गए और वर्ष 2015 गुजर गया़ अब जबकि नये वर्ष का आगमन हो चुका है प्रखंडवासी ही नही बल्कि पूरे जिलावासी इस परियोजना के पुन: चालू किये जाने को लेकर एक बार फिर नई उम्मीदों के दीप जलाये है़ इस विधान सभा से नयी विधायक सावित्री देवी से क्षेत्र वासियो को और भी उम्मीद बढ़ गयी है़ लोगों को उस वक्त का इंतजार है जब इस महत्वपूर्ण परियोजना की पुन: शुरुआत होगी़ सूत्र की माने तो इस परियोजना के नए प्राकलन राशि में हुए बड़ी वृद्घि से मामला में विभागीय पेंच आया है . राजनेता से लेकर प्रशासन के पदाधिकारी भी मानते है कि इस योजना की सारी बाधा शीघ्र ही दूर होगी और इस नए वर्ष में किसानो सहित जिलावासियों को बरनार जलाशय योजना के निर्माण की शुरुआत की सौगात मिल सकती है़

Next Article

Exit mobile version