राज्य स्तरीय टीम ने चकाई रेफरल अस्पताल की जांच की

राज्य स्तरीय टीम ने चकाई रेफरल अस्पताल की जांच की फोटो 6(चकाई रेफरल अस्पताल में जांच करने पहंुची राज्य स्तरीय टीम के राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एन के सिन्हा व अन्य लोग)चकाई. राज्य स्तरीय स्वास्थ्य जांच टीम पटना द्वारा सोमवार को चकाई रेफरल अस्पताल में जांच-पड़ताल किया गया. मौके पर जांच टीम में शामिल डिप्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 6:45 PM

राज्य स्तरीय टीम ने चकाई रेफरल अस्पताल की जांच की फोटो 6(चकाई रेफरल अस्पताल में जांच करने पहंुची राज्य स्तरीय टीम के राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एन के सिन्हा व अन्य लोग)चकाई. राज्य स्तरीय स्वास्थ्य जांच टीम पटना द्वारा सोमवार को चकाई रेफरल अस्पताल में जांच-पड़ताल किया गया. मौके पर जांच टीम में शामिल डिप्टी डायरेक्टर सह राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ एन के सिन्हा,जिला प्रोग्राम प्रबंधक सुधांशु कुमार, राज्य स्वास्थ्य समिति प्रबंधक अविनाश पांडेय, डाॅ रणवीर कुमार ने इस दौरान रेफरल अस्पताल में कोल्ड स्टोरेज रूम,एक्सरे कक्ष, लेबर कक्ष, रजिस्टर, दवा तथा रोगियों के बेड आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकतर बेड पर मरीज बिना चादर का ही देखा गया.जबकि एक्सरे कक्ष में ताला लटका था़ इस दौरान फर्मासिस्ट विपिन चौधरी के नहीं रहने से दवा की जानकारी जांच टीम को नही मिल पायी़ इलाज कराने आये मरीजों एवं स्थानीय लोगों ने जांच टीम के सदस्यों को बताया कि अस्पताल की स्थिति दयनीय है़ डाक्टर कभी भी नियमित रुप से अस्पताल में नहीं रहते है़ जिससे अन्य कर्मी भी अपने मनमाफिक तरीके से ही काम करते हैं. इस कारण यहां आये मरीजों को काफी परेशनी का सामना करना पड़ता है. मरीजों ने बताया कि रेफरल अस्पताल होने के बावजूद भी रोगियों को भोजन मुहैया नहीं कराया जाता है़ इस दौरान मरीज व उनके परिजनों जांच टीम के सदस्य को लेखापाल धर्मवीर कुमार की जम कर शिकायत करते हुए बताया कि ये विगत आठ वषार्े से यहां पदस्थापित है तथा रोगियों से अक्सर दुर्व्यवहार करते है़ मौके पर जांच टीम के सदस्यों ने यत्र-तत्र बिखरे गंदगी आदि को देखकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रमेश प्रसाद को कडी़ फटकार लगाते हुए कहा कि इसकी रिपार्ेट वरीय पदाधिकारियों को भेजी जायेगी.अनिमितता बरतने वाले पदाधिकारी तथा कर्मचारियों पर कार्रवाई किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version