न्याय को लेकर लगायी गुहार
न्याय को लेकर लगायी गुहार सिमुलतला . थाना क्षेत्र के पिपराडीह कनौदी निवासी मुन्नी खातून ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.आवेदन में पीडि़ता ने बतायी कि गांव के ही कुछ युवकों द्वारा एक घर में घुस कर रोड़ेबाजी व गाली-गलौज किया गया है. आवेदिका की पुत्रवधू रहिसा बीबी ने बतायी कि […]
न्याय को लेकर लगायी गुहार सिमुलतला . थाना क्षेत्र के पिपराडीह कनौदी निवासी मुन्नी खातून ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.आवेदन में पीडि़ता ने बतायी कि गांव के ही कुछ युवकों द्वारा एक घर में घुस कर रोड़ेबाजी व गाली-गलौज किया गया है. आवेदिका की पुत्रवधू रहिसा बीबी ने बतायी कि शनिवार की रात्रि गांव के असगर अंसारी, तनकू मियां, उद्दीस मियां, हातिम सहित आठ-दस लोगों ने मेरे घर पर हमला करते हुए खिड़की,दरवाजा तोड़ दिया और मेरे कुएं से बिजली मोटर व घर में रहे जेनरेटर का अल्टीनेटर खोल कर ले लिया. हमलोग किसी तरह जान बचा कर वहां से भागी और पड़ोसी के घर छिप गयी. दस दौरान असगर कर रहा था कि तुम्हारे पूरे परिवार को बम से उड़ा देंगे. बताते चलें कि बीते 28 दिसंबर की रात्रि पीडि़ता रहिसा बीबी के पति नौशाद अंसारी ने उसी गांव में स्थित अपनी ससुराल में घुस कर अपनी साली सह दूसरी पत्नी,सास एवं एक बच्चे को धारदार हथियार से बुरी तरह जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि उक्त घटना के प्रतिशोध के लिए शनिवार की रात्रि नौशाद के घर पर हमला बोला गया.