जर्जर सड़क की वजह से होती है परेशानी
जर्जर सड़क की वजह से होती है परेशानी फोटो : 9(सिरचंद नवादा मुहल्ला की जर्जर सड़क) जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा मुहल्ले की सड़क जर्जर रहने के कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों की माने तो आज से लगभग 6-7 वर्ष पूर्व इस सड़क का […]
जर्जर सड़क की वजह से होती है परेशानी फोटो : 9(सिरचंद नवादा मुहल्ला की जर्जर सड़क) जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा मुहल्ले की सड़क जर्जर रहने के कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों की माने तो आज से लगभग 6-7 वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण हुआ था और तब से लेकर आज तक इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. जिसके कारण सड़क की स्थिति दिन प्रतिदिन जर्जर होती चली जा रही है. सड़क की हालत जर्जर होने के कारण इस होकर गुजरने वाले दोपहिया या चारपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और आये दिन इस होकर गुजरने वाले दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है.विदित हो कि इसी मुहल्ले में पशुपालन विभाग,पीएचईडी,डीडीसी आवास,जिला एवं सत्र न्यायाधीश का आवास व नगर परिषद कार्यालय स्थित है, इसके बाद भी सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है. जबकि इस ओर होकर प्रत्येक दिन सैंकड़ों वाहनों का आना जाना लगा रहता है. अगर शीघ्र ही इस सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी तो हमलोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे.
