250 लीटर अवैध केरोसिन तेल जब्त, एक गिरफ्तार
250 लीटर अवैध केरोसिन तेल जब्त, एक गिरफ्तार फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : छापेमारी करते एसडीओ प्रतिनिधि, बरियारपुर —————-बरियारपुर काली स्थान के समीप सोमवार को एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने छापेमारी कर कालाबाजारी के 250 लीटर अवैध केरोसिन तेल को जब्त किया. साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में […]
250 लीटर अवैध केरोसिन तेल जब्त, एक गिरफ्तार फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : छापेमारी करते एसडीओ प्रतिनिधि, बरियारपुर —————-बरियारपुर काली स्थान के समीप सोमवार को एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने छापेमारी कर कालाबाजारी के 250 लीटर अवैध केरोसिन तेल को जब्त किया. साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में बरियारपुर थाना में शंभु चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसडीओ ने बरियारपुर काली स्थान निवासी शंभु चौधरी के आवास से 250 लीटर अवैध केरोसिन तेल जब्त किया. मौके पर शंभु चौधरी को भी गिरफ्तार बरियारपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि बरियारपुर में इन दिनों केरोसिन तेल का कालाबाजारी का खेल चल रहा है. इस कार्रवाई से कारोबार में जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी में एमओ अजय कुमार, जवान मिंटू कुमार व विनय कुमार शामिल थे.