निबंध में दव्यिा तो चत्रिकला में मेधा ने मारी बाजी

निबंध में दिव्या तो चित्रकला में मेधा ने मारी बाजी ब्रेल लिपी के जन्मदाता लुई ब्रेल की मनायी गयी जयंती प्रतिनिधि , मुंगेर बैजनाथ राजकीय बालिका प्लस टू विद्यालय में सोमवार को ब्रेल लिपि के जन्मदाता लुई ब्रेल का जन्म दिन मनाया गया. उपस्थित शिक्षक व बच्चों ने उनके तसवीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 8:35 PM

निबंध में दिव्या तो चित्रकला में मेधा ने मारी बाजी ब्रेल लिपी के जन्मदाता लुई ब्रेल की मनायी गयी जयंती प्रतिनिधि , मुंगेर बैजनाथ राजकीय बालिका प्लस टू विद्यालय में सोमवार को ब्रेल लिपि के जन्मदाता लुई ब्रेल का जन्म दिन मनाया गया. उपस्थित शिक्षक व बच्चों ने उनके तसवीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या किरण कुमारी रंजन ने की. विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों के सहयोग से बैनर एवं तख्ती पर स्लोगन लेखन कार्यक्रम आयोजित की गयी. जबकि बच्चों के बीच, खेलकूद, पेंटिंग, क्विज, निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. निबंध प्रतियोगिता में दिव्या सिंह प्रथम, आरती कुमारी द्वितीय, नुजहत प्रवीण तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में मेधा कुमार, सुप्रिया कुमारी, ऋचा कुमारी, लंगड़ा दौड़ में काजल कुमारी, रीचा कुमारी, सिंधू कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. वक्ताओं ने कहा कि लुई ब्रेल एक ऐसे विद्वान थे जिन्होंने नेत्रहीन बच्चों के दर्द को समझा. उन्होंने नेत्रहीन बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए उन्होंने ब्रेल लिपि की इजाद की. ताकि नेत्र विहीन बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सके. मौके पर विनय कुमार सिंह, राकेश कुमार, अरुण भारती सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version