प्रखंड लोक शक्षिा समिति ने की समीक्षा बैठक
प्रखंड लोक शिक्षा समिति ने की समीक्षा बैठक फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य प्रतिनिधि , जमालपुरप्रखंड लोक शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक सोमवार को आरबी उच्च विद्यालय स्थित कार्यालय में की गई. इसमें सभी पंचायतों के प्रेरक व वरीय प्रेरकों ने हिस्सा लिया. अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ओम […]
प्रखंड लोक शिक्षा समिति ने की समीक्षा बैठक फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य प्रतिनिधि , जमालपुरप्रखंड लोक शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक सोमवार को आरबी उच्च विद्यालय स्थित कार्यालय में की गई. इसमें सभी पंचायतों के प्रेरक व वरीय प्रेरकों ने हिस्सा लिया. अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ओम प्रकाश चौधरी ने की.बैठक में मासिक भौतिक वित्तीय प्रतिवेदन, साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत साक्षरता केंद्रों, गोद लिये गये लोक शिक्षा केंद्रों तथा चालू वित्तीय वर्ष की योजनाओं की स्थिति के बारे में समीक्षा की गई. केआरपी कल्याणी देवी ने कहा कि प्रत्येक लोक शिक्षा केंद्रों पर महीना में दो बार वीटी की बैठक आवश्यक रूप से की जाये. साथ ही सभी लोक शिक्षा केंद्रों के बाहर दीवार पर वहां के वरीय प्रेरक तथा प्रेरक का नाम तथा उनका मोबाइल नंबर भी आवश्यक रूप से अंकित कराया जाये. पंचायत एवं प्रखंड का डाटा तैयार कर कैलेंडर की रूपरेखा में संधारित किया जाये. पंचायतों से प्राप्त स्वयं सहायता समूह के 40 महिलाओं को कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़ा जाना है. उन चयनित महिलाओं को जन शिक्षण संस्थान रहमानी फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण दिला कर आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है. जिसका विवरण कार्यालय को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाये. मौके पर वरीय प्रेरक राजेश कुमार, मो तहशीन आलम, विनय कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार, रणजीत कुमार, धनंजय, प्रताप कुमार, रेखा, रेणु, किरण तथा विकास कुमार तांती मुख्य रूप से उपस्थित थे.