मरीजों की सूई देने व देखभाल को ले एएनएम को मिला प्रशिक्षण

लखीसराय : सोमवार को सदर अस्पताल स्थित स्वास्थ्य समिति के सभागार में एएनएम को मरीजों की देखभाल एवं सुई संबंधित जानकारी को लेकर डीआईओ बीके मिश्रा एवं अशोक कुमार भारती के द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें बड़हिया, सूर्यगढ़ा तथा रामगढ़ चौक प्रखंड के एएनएम शामिल हुए. कार्यशाला में नियमित टीकाकरण की जानकारी दी गई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 3:25 AM

लखीसराय : सोमवार को सदर अस्पताल स्थित स्वास्थ्य समिति के सभागार में एएनएम को मरीजों की देखभाल एवं सुई संबंधित जानकारी को लेकर डीआईओ बीके मिश्रा एवं अशोक कुमार भारती के द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें बड़हिया, सूर्यगढ़ा तथा रामगढ़ चौक प्रखंड के एएनएम शामिल हुए. कार्यशाला में नियमित टीकाकरण की जानकारी दी गई जिससे कमजोर वर्ग जिसका अक्षदान 80 प्रतिशत से कम है.

वैसे एएनएम को मजबूती प्रदान करने के लिए जानकारी दी गई. टीकाकरण के बाद होने वाली परेशानी, प्रसव पूर्व देखभाल, एचआईवी, समुदाय आधारित संगठन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काली खांसी, टेटनेस, जपानी इन्सेफलाईिटस, मातृ- शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय टीकाकरण आदि बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जानकारी दी गई. तथा सूई देने वक्त बरतने वाली सांवधानियां सहित कई बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया गया. मौके पर एएनएम पूजा कुमारी, रीना कुमारी, संगीता कुमारी, राधा कुमारी, बबीता कुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version