गरीबों के साथ हो रहा अन्याय
चानन : भूमिहीन परिवारों को बासगीत परचा देने के बावजूद जमीन पर उन्हें दखल कब्जा नहीं मिल पाने से आक्रोशित भाकपा व खेमयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय इटौन के परिसर में धरना दिया. धरना का नेतृत्व खेमयू के जिलाध्यक्ष अक्षय लाल दास कर रहे थे जबकि अध्यक्षता चंद्रदेव यादव कर रहे थे. मौके पर लोगों […]
चानन : भूमिहीन परिवारों को बासगीत परचा देने के बावजूद जमीन पर उन्हें दखल कब्जा नहीं मिल पाने से आक्रोशित भाकपा व खेमयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय इटौन के परिसर में धरना दिया. धरना का नेतृत्व खेमयू के जिलाध्यक्ष अक्षय लाल दास कर रहे थे जबकि अध्यक्षता चंद्रदेव यादव कर रहे थे.
मौके पर लोगों ने कहा कि गरीबों के साथ हो रहे अन्याय सहने का सब्र अब टूटने लगा है. चानन प्रखंड के कुंदर, गोपालपुर, धनवह, रेवटा, मननपुर, मानपुर, संग्रामपुर, भलूई, दाढ़ीसीर सहित अन्य गांव में बासगीत परचा तमलने के बावजूद भी भूमिहीन गरीब परिवारों को उनके बासगीत जमीन पर दखल कब्जा नहीं मिल पाया है.
राज्य सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा दो बार बासगीत परचा पर गरीबों का दखल कब्जा कराने के लिये चलाये गये अभियान के बावजूद भी परचाधारियों को अब तक जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है. इससे केंद्र में काबीज मोदी सरकार की विफलता स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है.इस मौके पर खेमयू के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जिला सचिव प्रमोद शर्मा ने कहा कि आजादी के 68 वर्षो बाद भी गरीबी सरकार के लिये शर्म की बात है.
सरकार की दोषपूर्ण नीति की बजह से अमीर लोग और अधिक अमीर ओर गरीब और अधिक गरीब हो रहे हैं. मौके पर एटक नेता कार्तिक वर्मा, भाकपा अंचल सचिव विनोद रजक, खेमयू के अंचल सचिव द्वारिका विंद,राजेंद्र मंडल,त्रिभुवन शर्मा,श्री निवास कुमार,अंजली देवी,विमला देवी सहित कई लोग मौजूद थे.