जाब कार्ड धारियों का बनेगा शौचालय
जाब कार्ड धारियों का बनेगा शौचालय झाझा. प्रखंड क्षेत्र के टेलवा पंचायत के जाब कार्ड धारियों का शौचालय बनाया जाएगा़ उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी स्मृति पुष्प ने बताया की बिहार सरकार के आदेश के आलोक में उक्त पंचायत के सभी कार्डधारियों का शौचालय का निर्माण कराया जाएगा़ साथ ही कहा कि शौचालय के […]
जाब कार्ड धारियों का बनेगा शौचालय झाझा. प्रखंड क्षेत्र के टेलवा पंचायत के जाब कार्ड धारियों का शौचालय बनाया जाएगा़ उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी स्मृति पुष्प ने बताया की बिहार सरकार के आदेश के आलोक में उक्त पंचायत के सभी कार्डधारियों का शौचालय का निर्माण कराया जाएगा़ साथ ही कहा कि शौचालय के बन जाने से लोग खुले में शौच करने से बचेंगे एवं वातावरण भी स्वच्छ बना रहेगा.