राशन कार्ड को ले एमओ के जनता दरबार में लगी गुहार
राशन कार्ड को ले एमओ के जनता दरबार में लगी गुहारफोटो संख्या 06चित्र परिचय: जनता दरबार में फरियाद सुनते एमओमेदनीचौकी. मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में एमओ दीपक कुमार के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें 20 जरूरतमंद लोगों ने राशन कार्ड को लेकर गुहार लगायी. सभी लोग अवगिल -रामपुर पंचायत निवासी थे. […]
राशन कार्ड को ले एमओ के जनता दरबार में लगी गुहारफोटो संख्या 06चित्र परिचय: जनता दरबार में फरियाद सुनते एमओमेदनीचौकी. मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में एमओ दीपक कुमार के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें 20 जरूरतमंद लोगों ने राशन कार्ड को लेकर गुहार लगायी. सभी लोग अवगिल -रामपुर पंचायत निवासी थे. एमओ दीपक कुमार ने लोगों को पुन: आपत्ति प्रपत्र भर कर कार्यालय में जमा करने की सलाह दी. वहीं पूर्वी सलेमपुर पंचायत के आधा दर्जन लाभार्थियों ने कूपन नहीं मिलने की शिकायत की. लाभार्थियों के पास राशन कार्ड तो है, किंतु कूपन नहीं है. जिससे दिसंबर माह का राशन उन्हें नहीं मिला है. एमओ ने कूपन की अनिवार्यता बताते हुए कहा कि कार्डधारी को राशन से वंचित नहीं किया गया है.