शौचालय का अभाव, होती है परेशानी
शौचालय का अभाव, होती है परेशानी प्रतिनिधि, कजराकरीब 25 गांवों के लोगों का कजरा बाजार में शौचालय नहीं रहने के कारण बाजार आये लोगों को काफी परेशानी होती है. यहां विभिन्न कार्यवश हजारों लोगों का रोज आना जाना लगा रहता है. ऐसे में पूरे बाजार क्षेत्र में एक भी शौचालय नहीं होने से आम आदमी […]
शौचालय का अभाव, होती है परेशानी प्रतिनिधि, कजराकरीब 25 गांवों के लोगों का कजरा बाजार में शौचालय नहीं रहने के कारण बाजार आये लोगों को काफी परेशानी होती है. यहां विभिन्न कार्यवश हजारों लोगों का रोज आना जाना लगा रहता है. ऐसे में पूरे बाजार क्षेत्र में एक भी शौचालय नहीं होने से आम आदमी को परेशानी होती है. मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के सदस्य अजीत कुमार सिंह, सौदागर रजक, लक्ष्मण दास आदि ने सरकार से कजरा बाजार में शौचालय निर्माण किये जाने की मांग की है.