चक मसकन कब्रस्तिान की घेराबंदी किये जाने की मांग
चक मसकन कब्रिस्तान की घेराबंदी किये जाने की मांगफोटो संख्या:01-घेराबंदी की मांग करते अल्पसंख्यक समुदाय के लोगप्रतिनिधि, मेदनीचौकीप्रखंड के सूर्यपुरा पंचायत के चकमसकन कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर सोमवार को मसजिद कमेटी चकमसकन के मोतवल्ली मो रिजवान समेत मुसलिम समुदाय के 38 लोगों के द्वारा जिलाधिकारी उदय प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार व अंचलाधिकारी […]
चक मसकन कब्रिस्तान की घेराबंदी किये जाने की मांगफोटो संख्या:01-घेराबंदी की मांग करते अल्पसंख्यक समुदाय के लोगप्रतिनिधि, मेदनीचौकीप्रखंड के सूर्यपुरा पंचायत के चकमसकन कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर सोमवार को मसजिद कमेटी चकमसकन के मोतवल्ली मो रिजवान समेत मुसलिम समुदाय के 38 लोगों के द्वारा जिलाधिकारी उदय प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार व अंचलाधिकारी प्रेम कुमार को आवेदन देकर मसजिद के घेराबंदी किये जाने की मांग की गयी है. प्रखड जदयू अध्यक्ष मो कमरूद्दीन अंसारी व प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य विजय आनंद ने भी इसकी अनुशंसा की है. खाता संख्या 300, खसरा संख्या 200, तौजी नंबर 6911 व 3297 के 3.5 बीघा रकवा में यह कब्रिस्तान फैला है. जिसकी घेराबंदी नहीं की गयी है. ग्रामीण इस पाक-साफ जगह पर शौच कर इसे अपवित्र कर देते हैं. मानव मल की गंदगी के बीच शव को दफन करने में काफी परेशानी होती है. बच्चे अक्सर यहां क्रिकेट खेलते हैं. जिससे कब्र की बेहुरमति होती है. तीन वर्ष पहले शव को दफनाने के लिए कब्र खोदे जाने के क्रम में क्रिकेट खेलने वाले बच्चों द्वारा तनाव पैदा किया गया. दो पक्षों के बीच सम्प्रदायिक तनाव की नौबत आ गयी और एनएच 80 जाम किया गया. तत्कालीन बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो पाया. तब भी पदाधिकारियों के द्वारा आहत ग्रामीणों को कब्रिस्तान की घेराबंदी कराये जाने का आश्वासन दिया गया था. इन दिनों दक्षिण-पश्चिम किनारे पर खूंटा गाड़कर जानवर बांधा जाता है. इससे झंझट होने की आशंका है.