profilePicture

टाली झरना पर रोज पिकनिक के लिए जुट रहे लोग

ले रहे फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का आनंद लखीसराय : क्षेत्र के बहुचर्चित पिकनिक स्थल कजरा पहाड़ी स्थित गरम पानी का भू-गर्भ जलस्रोत टाली में जाड़े के दिनों में पिकनिक मनानेवालों की भीड़ लगी रहती है. अलबत्ता यहां आने व जाने के लिए पक्की सड़क मार्ग नहीं है. बावजूद इसके पहाड़ी पत्थरों से भरे उबड़-खाबड़ मार्गों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 5:59 AM
ले रहे फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का आनंद
लखीसराय : क्षेत्र के बहुचर्चित पिकनिक स्थल कजरा पहाड़ी स्थित गरम पानी का भू-गर्भ जलस्रोत टाली में जाड़े के दिनों में पिकनिक मनानेवालों की भीड़ लगी रहती है. अलबत्ता यहां आने व जाने के लिए पक्की सड़क मार्ग नहीं है.
बावजूद इसके पहाड़ी पत्थरों से भरे उबड़-खाबड़ मार्गों पर चल कर भी क्षेत्र के लोग आने से नहीं चूकते. निकटवर्ती मुंगेर जिले के धरहरा, हेमजापुर क्षेत्र के लोग के साथ ही जिले के मेदनीचौकी, नदी कान्ही क्षेत्र व रेलवे लाइन से सटे गांव के लोग आकर वन भोज का आनंद के साथ पहाड़ों में सैर-सपाटा करते हैं. फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के शौकीन लोगों को भी यह स्थल काफी भाता है.
यहां कई भोजपुरी कैसेट की शूटिंग भी की गयी. वहीं ग्रामीण दिनेश सिंह, विनय सिंह, अरविंद पासवान, राजेन्द्र साव आदि ने उक्त स्थल पर आने जाने के लिये पक्की सड़क का निर्माण, कुंड का निर्माण व इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version