राष्ट्रीय फुटबॉल कोचिंग कैंप के लिए चार छात्रा चयनित जमुई . बीते तीन जनवरी को मुजफ्फरपुर में हुए राज्यस्तरीय फुटबॉल कोचिंग कैंप में जमुई स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की चार छात्रा राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए चयनित की गयी है.चयनित छात्रा सपना कुमारी,प्रीति कुमारी,सोनम कुमार व सुप्रिया कुमारी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और इनका चयन राष्ट्रीय कोचिंग कैंप में हुआ. आगामी 8 जनवरी को ये सभी छात्रा राष्ट्रीय कोचिंग कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बक्सर रवाना होगी एवं वहां से चयन होने के बाद उडि़सा स्थित कलिंगा स्टेडियम के लिए रवाना हुई. इस बाबत जानकारी देते हुए स्कूल के निदेशक डा. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि इस कैंप में प्रदेश भर की चयनित छात्राओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा.यह प्रशिक्षण दस दिनों तक चलेगा.जिसके बाद चयनित सभी छात्राओं को अपने प्रतिभा का कौशल राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में दिला सकेंगी.निदेशक श्री सिन्हा ने बताया कि इस समाचार से विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों में खुशी व्याप्त है. विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ ए के सिंह,कोच अनिल कुमार सिन्हा सहित सभी शिक्षक -शिक्षिका व छात्रों ने चयनित प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.
Advertisement
राष्ट्रीय फुटबॉल कोचिंग कैंप के लिए चार छात्रा चयनित
राष्ट्रीय फुटबॉल कोचिंग कैंप के लिए चार छात्रा चयनित जमुई . बीते तीन जनवरी को मुजफ्फरपुर में हुए राज्यस्तरीय फुटबॉल कोचिंग कैंप में जमुई स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की चार छात्रा राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए चयनित की गयी है.चयनित छात्रा सपना कुमारी,प्रीति कुमारी,सोनम कुमार व सुप्रिया कुमारी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement