समुदाय भवन में चल रहा है नवसृजित प्राथमिक वद्यिालय कृष्णपट्टी

समुदाय भवन में चल रहा है नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कृष्णपट्टी फोटो :1 (नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कृष्णपट्टी की फोटो) जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के कृष्णपट्टी मुहल्ले में स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कृष्णपट्टी वर्तमान समय में समुदाय भवन में संचालित है और भवन के अभाव में विद्यालय में नामांकित बच्चे समुदाय भवन के बरामदे पर पढ़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 6:45 PM

समुदाय भवन में चल रहा है नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कृष्णपट्टी फोटो :1 (नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कृष्णपट्टी की फोटो) जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के कृष्णपट्टी मुहल्ले में स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कृष्णपट्टी वर्तमान समय में समुदाय भवन में संचालित है और भवन के अभाव में विद्यालय में नामांकित बच्चे समुदाय भवन के बरामदे पर पढ़ने को विवश हैं.भवन के अभाव के कारण बच्चों को सभी मौसम में समुदाय भवन में बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ती है. सबसे ज्यादा परेशानी तो गरमी,जाड़ा और बारिश के मौसम में होती है. जाड़े के मौसम में तो बच्चें किसी तरह बैठ कर पढ़ाई कर भी लेते हैं. लेकि न गरमी और बारिश के मौसम में पठन-पाठन बिल्कुल बाधित हो जाता है.विदित हो कि वर्ष 2007 में शिक्षा विभाग द्वारा कृष्णपट्टी में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की गयी थी और विद्यालय में वर्ग एक से लेकर वर्ग पांच तक कुल 70 बच्चे नामांकित है. विद्यालय को अपना भवन नहीं होने के कारण नामांकित बच्चों को पठन-पाठन में प्रत्येक दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. विद्यालय में वर्तमान समय में प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षक कार्यरत है. विद्यालय के भवन निर्माण हेतु आज तक जमीन नहीं उपलब्ध होने के कारण आज तक भवन का निर्माण नहीं हो पाया है.जिसके कारण छात्र-छात्राओं को विवश होकर समुदाय भवन के बरामदे पर अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ रही है. कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक इस बाबत पूछे जाने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपाल जी शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा भवन निर्माण हेतु आज तक जमीन उपलब्ध नहीं कराये जाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है. मेरे द्वारा भी भवन निर्माण करवाने के लिए कई बार विभाग को लिखा गया है. लेकिन आज तक इस दिशा में कोई समुचित कार्रवाई नहीं हुई है. कहते हैं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी इस बाबत पूछे जाने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा शीघ्र ही विद्यालय के भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया और इस दिशा में कारगर पहल प्रारंभ कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version