मनाया गया चकाई यूको बैंक में 73 वां स्थापना दिवस

मनाया गया चकाई यूको बैंक में 73 वां स्थापना दिवस फोटो 8(केक काटकर विधायक ने स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत )चंद्रमंडीह. यूको बैंक का 73 वां स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. चकाई स्थित यूको बैंक में कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय विधायक सावित्री देवी ने केक काटकर किया. इस दौरान बैंक के शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 6:45 PM

मनाया गया चकाई यूको बैंक में 73 वां स्थापना दिवस फोटो 8(केक काटकर विधायक ने स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत )चंद्रमंडीह. यूको बैंक का 73 वां स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. चकाई स्थित यूको बैंक में कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय विधायक सावित्री देवी ने केक काटकर किया. इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक, बैंक कर्मी सहित काफी उपभोक्ता मौजूद थे़ मौके पर अपने सम्बोधन में विधायक श्री मति देवी ने कही कि चकाई जैसे जगह में सबसे पहले यूको बैंक ही खुला था और इसी से यहां गरीब व किसान वर्ग के लोग लाभ लिया करते थे़ अभी तो चकाई में कई बैंक कार्यरत है लेकिन यूको बैंक की पहचान सबसे अलग है़ इस बैंक में कार्यरत शाखा प्रबंधक एवं बैंक कर्मी उपभोक्ताओं की सेवा में तत्पर रहे हैं. इस दौरान अपने सम्बोधन में शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने उपभोक्ताओं से बैंक द्वारा जनहित में चलायी जा रही योजनाओं के बाबत विस्तारपूर्वक जानकारी दिया. साथ ही कहा कि बैंक से संबंधित किसी प्रकार की त्रुटि हो तो मुझे अवगत करायें इसका समाधान तुरंत किया जायेगा़ मौके पर शाखा प्रबंधक सहित बैंक कर्मियों ने विधायक सावित्री देवी को डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया़ इस दौरान विजय शंकर यादव, श्यामसुंदर राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनिल यादव, नकुल यादव, कालेश्वर यादव, उपभोक्ता शिवशंकर यादव, शिवशंकर चौधरी, पुरन महतों, भरत यादव आदि दर्जनों उपभोक्ता के अलावे बैंक कर्मी सहायक प्रबंधक राकेश कुमार, बीपी वर्मा, राजन कुमार सिंह, दीपक कुमार, निशांत हर्षवर्धन, अभिषेक कुमार, अमर कुमार, भरत कुमार मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version