पंचायत सुदृढ़ीकरण को लेकर दिया प्रशक्षिण

पंचायत सुदृढ़ीकरण को लेकर दिया प्रशिक्षण झाझा . स्थानीय प्रखंड कृषि कार्यालय सभागार में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की सुदृढ़ीकरण के लिए पंचायत स्तर कर्मियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. गठन सहभागिता नियोजन अभ्यास-2,अन्तोदय मिशन 2016 के तहत प्रशिक्षण देते हुए जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक कमलेश्वरी चौधरी,क्षेत्रीय समन्वयक,सुजीत कुमार आदि ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 6:45 PM

पंचायत सुदृढ़ीकरण को लेकर दिया प्रशिक्षण झाझा . स्थानीय प्रखंड कृषि कार्यालय सभागार में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की सुदृढ़ीकरण के लिए पंचायत स्तर कर्मियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. गठन सहभागिता नियोजन अभ्यास-2,अन्तोदय मिशन 2016 के तहत प्रशिक्षण देते हुए जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक कमलेश्वरी चौधरी,क्षेत्रीय समन्वयक,सुजीत कुमार आदि ने उपस्थित पंचायत सेवक,पंचायत रोजगार सेवक,विकास मित्र,आंगनबाड़ी सेविका समेत कई पंचायत कर्मियों को 14 वें तित्त आयोग के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2015-16 के पंचायत स्तर की योजनाओं की क्रियान्वयन के लिए मोनिटरिंग किया जायेगा. ताकि आने वाले दिनों में पंचायत की व्यवस्था में सुधार हो सके. कार्यक्रम पदाधिकारी स्मृति पुष्प ने बताया कि बुधवार को कृषि कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया. जबकि शेष दिनों में पंचायत क्षेत्र में जाकर नजरी नक्शा बनाने का भी कहा गया. मौके पर कनीय अभियंता अभिजित कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version