वार्ड सदस्य के दाह संस्कार में शामिल हुई विधायक
वार्ड सदस्य के दाह संस्कार में शामिल हुई विधायक सोनो. केशोफरका पंचायत के बोगैया गांव निवासी वार्ड सदस्य 28 वर्षीय टीको यादव उर्फ रिको यादव की बीती रात्रि सांप काटने से मौत हो गयी़ बुधवार को वार्ड सदस्य सह अपने कार्यकर्ता की मृत्यु की खबर सुनकर विधायक उनके दाह संस्कार कार्यक्रम में शरीक होने असराहुआ […]
वार्ड सदस्य के दाह संस्कार में शामिल हुई विधायक सोनो. केशोफरका पंचायत के बोगैया गांव निवासी वार्ड सदस्य 28 वर्षीय टीको यादव उर्फ रिको यादव की बीती रात्रि सांप काटने से मौत हो गयी़ बुधवार को वार्ड सदस्य सह अपने कार्यकर्ता की मृत्यु की खबर सुनकर विधायक उनके दाह संस्कार कार्यक्रम में शरीक होने असराहुआ श्मशान घाट पहुंची़ वे मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की व शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया़ वार्ड सदस्य की मृत्यु के संदर्भ में जानकारी देते हुए ग्रामीण शंकर यादव ने बताया कि मंगलवार की रात्रि सर्पदंश की शिकायत करने के कुछ समय बाद ही रिको के मुंह व नाक से फेन आने लगा़ परिजनों ने झाड़फूंक का सहारा लिया परंतु उसे बचाया नही जा सका़