कजरा शक्षिांचल कार्यालय में लगायी गयी शेरशाह सूरी की तसवीर
कजरा शिक्षांचल कार्यालय में लगायी गयी शेरशाह सूरी की तसवीरफोटो संख्या:तस्वीर लगाते शिक्षांचल कर्मीकजरा. मंगलवार को कजरा शिक्षांचल कार्यालय में जाने-माने शासक शेरशाह सूरी का तैल चित्र लगाया गया. शिक्षाविद् प्रमोद कुमार रंजना ने बताया कि कजरा क्षेत्र का इतिहास शेरशाह सूरी से जुड़ा हुआ है. इतिहास में सूरजगढ़ की लड़ाई चर्चित है. बीइइओ रामचंद्र […]
कजरा शिक्षांचल कार्यालय में लगायी गयी शेरशाह सूरी की तसवीरफोटो संख्या:तस्वीर लगाते शिक्षांचल कर्मीकजरा. मंगलवार को कजरा शिक्षांचल कार्यालय में जाने-माने शासक शेरशाह सूरी का तैल चित्र लगाया गया. शिक्षाविद् प्रमोद कुमार रंजना ने बताया कि कजरा क्षेत्र का इतिहास शेरशाह सूरी से जुड़ा हुआ है. इतिहास में सूरजगढ़ की लड़ाई चर्चित है. बीइइओ रामचंद्र प्रसाद विमल ने बताया कि शेरशाह सूरी की तसवीर से बच्चों को साहस व मानव हित में उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रेरणा मिलेगी.