सड़क पर चलती है ऑटो चालकों की मनमानी ऑटो स्टैंड हटाने के जिलाधिकारी के आदेश का नहीं हुआ पालन फोटो संख्या:05चित्र परिचय: सड़क के दोनों किनारे खड़े ऑटोप्रतिनिधि, लखीसरायएक माह पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी गोपाल मीना ने जाम से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद के पदाधिकारी को ऑटो हटाने व पुलिस बल को सड़क पर ऑटो नही लगाने देने के निर्देश के बाद ऑटो यूनियन की हड़ताल से लेकर बंदी तक होने लगी. लेकिन तबादले के बाद से ही निर्माण कार्य ठंडे बस्ते में चला गया. ऑटो की मनमानी फिर से पुराने ढर्रे पर आ गयी. डीएम के निर्देश के बाद नप पदाधिकारी ने भी ऑटो स्टैंड बनाने व उसमें सुधार के लिए कार्य शुरू कर दिया था. शहर की मुख्य सड़क पर ही ऑटो लगाने के साथ ही जहां-तहां यात्री को उतारने लगे जिससे पुन: जाम की स्थिति होने लगी है. जाम से जन जीवन अस्त-व्यस्त होने लगी है. ऑटो चालक के द्वारा शहर नया बाजार मछली हाट, पंजाबी मुहल्ला मोड़ के समीप दर्जनों की संख्या में ऑटो की लाईन लगा कर यात्रियों के इंतजार में खड़े रहते हैं. जबकि पुल के पास से डीइओ कार्यालय तक सड़क का निर्माण हो रहा है. जिस कारण सड़क काफी संकरी हो गयी है. बावजूद इसके ऑटो चालक के द्वारा सड़क पर ऑटो लगाया जाता है. पुलिस के द्वारा ऑटो हटाने के बाद पुलिस के जाते ही पुन: वहां चालक अपनी-अपनी ऑटो खड़ा कर देते हैं. वहीं नया बाजार बस स्टैंड के समीप मुख्य सड़क पर दोनों तरफ से ऑटो लगा कर सड़क छोटा कर दिया है जिससे हर वक्त वहां जाम की स्थिति बनी रहती है. जबकि उस जगह से कई पदाधिकारी व सरकारी कर्मी का आना-जाना होता है. बावजूद इसके ऑटो सड़क पर लगाने की मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बस स्टैंड के समीप एक मैदान है जहां ऑटो को लगा कर एक-एक ऑटो सड़क पर आकर यात्री उठा सकता है लेकिन एक दूसरे को पीछे छोड़ यात्री उठाने की होड़ में ऑटो चालक मनमानी करते हैं. जब कभी सड़क पर डीटीओ के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाता है तब सड़क वीरान हो जाती है. एक भी ऑटो सड़क किनारे तक नजर नही आते हैं. इस संबंध में नप पदाधिकारी संतोष रजक ने कहा कि ऑटो स्टैंड निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. तब तक डीइओ कार्यालय के समीप लगाने का निर्देश दिया गया था. क्या कहते हैं डीटीओइस बाबत डीटीओ मुकेश कुमार ने कहा कि जिले के सभी थानाध्यक्षों के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अवैध रूप से सड़क पर ऑटो लगाने से रोकने के लिए निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सड़क पर चलती है ऑटो चालकों की मनमानी
सड़क पर चलती है ऑटो चालकों की मनमानी ऑटो स्टैंड हटाने के जिलाधिकारी के आदेश का नहीं हुआ पालन फोटो संख्या:05चित्र परिचय: सड़क के दोनों किनारे खड़े ऑटोप्रतिनिधि, लखीसरायएक माह पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी गोपाल मीना ने जाम से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद के पदाधिकारी को ऑटो हटाने व पुलिस बल को सड़क पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement