नक्सलियों को लेवी पहुंचानेवाला युवक गिरफ्तार

नक्सलियों को लेवी पहुंचानेवाला युवक गिरफ्तारसूर्यगढ़ा प्रखंड के बुधौली बनकर पंचायत के मुखिया से लेवी के लिए दिया गया पत्र बरामदनक्सलियों का पहुंचाता था दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएं भी फोटो संख्या:01-प्रेसवार्ता करते एसपी अशोक कुमार. प्रतिनिधि, लखीसरायकजरा पुलिस ने मंगलवार की देर शाम पुनाडीह-बसुहार पथ पर गश्ती के दौरान संदिग्धावस्था में एक युवक को हिरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:17 PM

नक्सलियों को लेवी पहुंचानेवाला युवक गिरफ्तारसूर्यगढ़ा प्रखंड के बुधौली बनकर पंचायत के मुखिया से लेवी के लिए दिया गया पत्र बरामदनक्सलियों का पहुंचाता था दैनिक इस्तेमाल की वस्तुएं भी फोटो संख्या:01-प्रेसवार्ता करते एसपी अशोक कुमार. प्रतिनिधि, लखीसरायकजरा पुलिस ने मंगलवार की देर शाम पुनाडीह-बसुहार पथ पर गश्ती के दौरान संदिग्धावस्था में एक युवक को हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद युवक ने अपनी पहचान कजरा थाना क्षेत्र के खैरा निवासी बाबूलाल पासवान के पुत्र दिवाकर पासवान के रूप में बतायी. तलाशी के दौरान युवक के पास से पुलिस को एक हस्तलिखित पत्र मिला. पत्र में लेवी के रूप में बुधौली बनकर पंचायत के मुखिया से माओवादी दस्ता के लिए दैनिक इस्तेमाल के सामान व रुपये की मांग की गयी थी. बरामद पत्र के संबंध में पूछने पर युवक ने बताया कि यह पत्र उन्हें खैरा गांव के श्रवण साव के पुत्र नक्सली विपीन साव ने दिया था व पत्र को मुखिया पंकज सिंह के यहां देने को कहा था. इधर कजरा पुलिस ने गिरफ्तार युवक दिवाकर पासवान के विरुद्ध नक्सली गतिविधि में संलिप्तता को लेकर कजरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस नक्सल मामले में गिरफ्तार युवक का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Next Article

Exit mobile version