एजेंट द्वारा छात्र की पिटाई से आक्रोशित ग्रमीणों ने किया सड़क जाम
एजेंट द्वारा छात्र की पिटाई से आक्रोशित ग्रमीणों ने किया सड़क जाम फोटो 9(सड़क जाम करते लोग)चकाई . मंगलवार सुबह बस एजेंट ने एक छात्र की पिटाई कर दिया , इससे आक्रोशित छात्र व उनके अभिभावकों ने बुधवार को गोंबिन्दोडीह गांव के निकट चकाई गिरीडीह मार्ग को अवरुद्ध कर विरोध प्रकट किया. घायल विद्यार्थी अमर […]
एजेंट द्वारा छात्र की पिटाई से आक्रोशित ग्रमीणों ने किया सड़क जाम फोटो 9(सड़क जाम करते लोग)चकाई . मंगलवार सुबह बस एजेंट ने एक छात्र की पिटाई कर दिया , इससे आक्रोशित छात्र व उनके अभिभावकों ने बुधवार को गोंबिन्दोडीह गांव के निकट चकाई गिरीडीह मार्ग को अवरुद्ध कर विरोध प्रकट किया. घायल विद्यार्थी अमर कांत राय के पिता राजेश राय ने बताया कि उनका तेरह वर्षीय बेटा चकाई से ट्यूशन पढ़कर घर वापस आने के लिए शिवम बस पर बैठा था. तभी एजेंट चरकु पासवान अपने अन्य सहयोगी संजय पासवान, लकेश्वर पासवान, मंटू पासवान के सहयोग से बस से खींचकर बुरी तरह पिटाई कर दिया है.जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे इलाज हेतु चकाई रेफरल अस्पताल लाया जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज हेतु उसे देवघर रेफर कर दिया. पीडि़त छात्र के पिता ने बताया कि मंगलवार को ही घटना के तुरंत बाद इसे लेकर थाना में घटना की शिकायत की गई. लेकि न स्थानीय थाना में मामला लेने से इंकार कर दिया गया. जिससे आक्रोशित हो कर हमलोग सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं.करीब चार घंटा तक रहे सड़क जाम में फंसे सैकड़ो लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा इस मामले की प्रथमिकी दर्ज कर आरोपी कर कार्रवाई किया जायेगा. पुलिस द्वारा दिए गए आश्वासन पर ग्रमीणों ने दिन के करीब एक बजे सड़क जाम हटाया,तब जाम में फंसे लोगों को राहत मिली.