बीरबल दा के दो सहयोगी गिरफ्तार
बीरबल दा के दो सहयोगी गिरफ्तारलक्ष्मीपुर(जमुई). मंगलवार रात को जिला पुलिस व सीआरपीएफ के द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर थाना क्षेत्र से बिनोद मुर्मू व गणेश राणा नामक दो नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों नक्सली नेता बीरबल दा के सहयोगी हैं. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. बिनोद मुर्मू मटिया कांड थाना […]
बीरबल दा के दो सहयोगी गिरफ्तारलक्ष्मीपुर(जमुई). मंगलवार रात को जिला पुलिस व सीआरपीएफ के द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर थाना क्षेत्र से बिनोद मुर्मू व गणेश राणा नामक दो नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों नक्सली नेता बीरबल दा के सहयोगी हैं. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. बिनोद मुर्मू मटिया कांड थाना बेलहर का रहनेवाला है तथा वह बीरबल दा भाई है. गणेश राणा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चोपला गांव का रहनेवाला है. पुलिस दोनों को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चौपलबा से गिरफ्तार करने की जानकारी मिली है.